बरेली में बकरीद के दिन गांधी उद्यान में समुदाय विशेष की युवतियों का वीडियो बनाकर अभद्रता करने वाले हैदरी दल से जुड़े युवकों के काले कारनामे रोज ही सामने आ रहे हैं। फरीदपुर में आरोपी नबी हसन को जेल भेजे जाने से पहले एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने उसके नेटवर्क का खुलासा किया। नबी हसन मदरसे के छात्र से काफी समय से कुकर्म कर रहा था। आरोपी के फोन में 40 अश्लील वीडियो मिले हैं। आरोपी के खिलाफ दो रिपोर्ट दर्ज की गई हैं।
Read Full News: फोन से खुली नबी हसन की काली करतूत मिले 40 अश्लील वीडियो, गिरफ्तार